संवाददाता डीके चौधरी उन्नति न्यूज़ 24
18/052025 जाट महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस में भर्ती हुए सभी युवा एवं बेटियों को सम्मानित करने के लिए शोर्य दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर हरिद्वार से जाट महासभा पंच पुरी हरिद्वार के अध्यक्ष डीके चौधरी श्री जाट महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद मलिक सचिव नरेश बालियान एवं विनीत बालियान ने भाग लिया इस अवसर पर साहटु निवासी पुनीत बालियान ने बच्चों को प्राप्त प्रोत्साहित करते हुए बताया कि मैं पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्त हुआ था लेकिन स्पोर्ट्स के बेस पर आज में पीसीएस पद तक पहुंच गया हूं अतः पढ़ाई के साथ-साथ यदि बच्चों का खेल में रुचि है तो इसके आधार पर भी तरक्की की जा सकती है साहटु शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर के इस नौजवानों को जाट महासभा हरिद्वार की ओर से हार्दिक बधाई