संवाददाता अजय सोलानी उन्नति न्यूज़ 24
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक बड़े निर्णय में राज्य के चार प्रमुख जिलों—हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर—के विभिन्न स्थानों के नाम बदल दियें। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य जनभावना, भारतीय संस्कृति और देश की गौरवशाली विरासत को संजोना है।
उन्नति न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस निर्णय के तहत हरिद्वार जिले में 17 स्थानों के नाम बदले गए-
सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड देवभूमि है और यहां के स्थानों के नाम हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक होने चाहिए। यह बदलाव नई पीढ़ी को अपने इतिहास से जुड़ने का बेहतर अवसर प्रदान करेगा।