Homeबड़ी खबरेअभिभावकों को विवश कर जबरन सामग्री बेचने, टैक्स चोरी, मांगने पर भी...

अभिभावकों को विवश कर जबरन सामग्री बेचने, टैक्स चोरी, मांगने पर भी बिल न देने पर डीएम के निर्देश पर संगीन धाराओं में FIR दर्ज।

संवाददाता अजय सोलानी

🆕 उत्तराखंड ब्रेकिंग….

देहरादून में 4 बुक डीपो सील….

अभिभावकों को विवश कर जबरन सामग्री बेचने, टैक्स चोरी, मांगने पर भी बिल न देने पर डीएम के निर्देश पर संगीन धाराओं में FIR दर्ज।

जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक

यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार, एशियन बुक डीपो की दुकाने सील

स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर हुई थी कार्रवाई

निजी स्कूलों पर जल्द हो सकती है कड़ी कार्रवाई

RELATED ARTICLES

Most Popular