Homeबड़ी खबरेदिनाँक 04-03-25ऐक्शन में नज़र आये दीपक नौटियाल (सभासद वार्ड-13 नवोदय नगर रोशना...

दिनाँक 04-03-25ऐक्शन में नज़र आये दीपक नौटियाल (सभासद वार्ड-13 नवोदय नगर रोशना बाद हरिद्वार )

संवाददाता अजय सोलानी की खास रिपोर्ट


आज वार्ड 13 अंतर्गत नवोदय नगर में जिन शिकायत कर्ताओं ने स्ट्रीट लाइट को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी उनकी लाइट लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है।इसमें नीरज कुमार सक्षम बिहार, भूपेश कुमार टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रविंदर गली नंबर 6 संदीप मैठाणी शिवरतन सिटी, विजेंद्र कुमार तोमर शिवरतन, हरेंद्र प्रसाद दर्शन एनक्लेव जितेंद्र गली 6 गणेश एनक्लेव, देव सिंह पवार मन्नू ग्रीन,अरुण त्यागी गणेश एनक्लेव गली नंबर 5, सुप्रिया दर्शन एनक्लेव, जगपाल सिंह गली नंबर 7 शिवरतन सिटी, आजाद सिंह दर्शन एनक्लेव, नीरज कुमार निकट ऑक्सफोर्ड स्कूल, संजीव कुमार शिव मंदिर सक्षम बिहार, महेंद्र सिंह शिव शक्ति कॉलोनी का योगदान महत्वपूर्ण है। इन सबकी cm पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत को 4 दिन के अंदर पूरा किया जायेगा। इन जागरूक नवोदय नगर वासियों का आभार प्रकट करते हुए और चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी का त्वरित कार्यवाही के लिए दिल से धन्यवाद किया । नौटियाल जी ने वार्ड 13 सभी वार्डों में प्रथम स्थान पर रहे इसके लिए जो भी यथासंभव प्रयास किये जा सकते है वो करूँगा। सभासद महोदय ने सभी से आग्रह किया कि कूड़ा किसी प्लाट या रास्ते में न फेंके, कूड़ा सफाई कर्मचारियों को ही दें। ऐसा न करने पर नगर पालिका द्वारा चालान काटा जा सकता है। अतः साफ़ सफ़ाई करना सभी का पहला कर्तव्य होना चाहिए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular