Homeबड़ी खबरेपच्छिमीवाला (विकास नगर )में आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में करीब 15-20 लड़कों ने...

पच्छिमीवाला (विकास नगर )में आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में करीब 15-20 लड़कों ने हुड़दंग मचाने के बाद आग लगा दी।

प्रशांत सक्सैना संबाददाता उन्नति न्यूज़ 24

उन्नति न्यूज़ 24 संवाददाता के अनुसार कोतवाली विकास नगर क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी बदमावाला वाला में एक व्यक्ति ने आनंद वाटिका नाम से लोन रेस्टोरेंट बनाया गया जिसमें होली के दिन करीब15 से 20 लड़के बैठे हुए थे जो की होली की पार्टी कर रहे थे। वहीं दूसरे गुट के भी कुछ लड़के बैठे हुए थे। इस दौरान दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular