Homeबड़ी खबरेSatish Chandअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर, आकर्षिका शर्मा सभासद (हरिलोक वार्ड-60)...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर, आकर्षिका शर्मा सभासद (हरिलोक वार्ड-60) के द्वारा आज महिला एवं बालिकाओं द्वारा जगह जगह पर पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

संवाददाता-अजय सोलानी

दिनांक -08-03-25ख़बर हरिद्वार के वार्ड-60 सेअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर, आकर्षिका शर्मा सभासद (हरिलोक वार्ड-60 ) के द्वारा आज महिला एवं बालिकाओं द्वारा जगह जगह पर पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया । यह पौधे दीर्घायु, सुरक्षा, आभा और गरिमा के प्रतीक होते हे ।एक पैड लगाकर प्रकृति को संतुलित किया जा सकता हे ऐसा सभासद महोदया ने सभी महिलाओं से अपील की कि एक पैड अवश्य लगाना चाहिए । हम सभी मिलकर प्रकृति के संरक्षण और नारी शक्ति के सम्मान में एक पैड अवश्य लगायें ।आज के इस पोधारोपण आयोजन में सम्मिलित रहे अनिल शर्मा बीपी यादव रविंदर जैन नरेश चौहान संदीप शर्मा प्रमोद धीमान माहिलाओं में पूजा शर्मा पारुल सोलानी गोल्डी रुचि वर्मा एवम् सीमा आहूजा तथा अन्य राजलोक निवासी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular