Homeबड़ी खबरेSatish Chandएक साल पहले शादी, लड़ाई और खुदकुशी... आगरा के मानव शर्मा केस...

एक साल पहले शादी, लड़ाई और खुदकुशी… आगरा के मानव शर्मा केस में अबतक के खुलासे

संवाददाता-सतीश यादव

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया. वीडियो में युवक ने कहा कि प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं. कोई मर्दों के बारे में भी सोचे. बेचारे बहुत अकेले हैं.घटना से जुड़ा 6 मिनट 47 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पंखे से फंदा लगाए लटका हुआ है. युवक अपना वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- ‘सॉरी मम्मी पापा, मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. प्लीज, मर्दों के बारे में भी तो कोई बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं. मैं पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुका हूं.”वीडियो में युवक रोते हुए अपना दर्द बयां कर रहा है. कह रहा है कि मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा, तो मुझे जाने दो. बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरे मां बाप को बिल्कुल टच मत करना.

कमरे में अकेले हैं. कुछ कर लेंगे वो…’इस घटनाक्रम से पहले पत्नी निकिता और मानव की बहन के बीच वॉट्सएप पर बातचीत हुई थी. चैट में निकिता बता रही है कि मानव ने ड्रिंक किया हुआ है. उसने कुर्सी पर पैर रखा है और गले में दुपट्टा है. कमरे में अकेले हैं. कुछ कर लेंगे वो… मुझे डर लग रहा है. पापा को बता नहीं सकते. वीडियो कॉल करके दिखा रहे हैं…’

RELATED ARTICLES

Most Popular