Homeबड़ी खबरेSatish Chandजिंदा या मुर्दा…..5 मच्छर लाओ, इतने पैसे ले जाओ… इस देश में...

जिंदा या मुर्दा…..5 मच्छर लाओ, इतने पैसे ले जाओ… इस देश में शुरू हुई अजीबोगरीब मुहिम की वजह क्या है?

जिंदा या मुर्दा… मच्छर लाइए और पैसे ले जाइए. जी हां! यह अजीबोगरीब खबर फिलीपींस से आ रही है जहां राजधानी मनीला के एक गांव के लोग मच्छर देकर पैसा लेने के लिए लाइन में लगे हैं. हर पांच मच्छर, चाहे वो जिंदा हों या मुर्दा, पर 1 फिलीपीन पेसो यानी 1.5 रुपये दिए जा रहे हैं. मच्छर के बदले पैसों की यह मुहिम देश में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए जागरूकता फैलाने की खातिर शुरू की गई है.

राजधानी मनीला के गांव एडिशन हिल्स के कप्तान कार्लिटो सेर्नल ने कहा कि मच्छरों के बदले पैसे की मुहिम उन्होंने शुरू की है जिसका मकसद डेंगू के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. वो लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि डेंगू के प्रसार को रोका जा सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular