संवाददाता-अजय सोलानी
दिनांक 28-02-25 ज़िंदा हे ईमानदारी आज भी ख़बर हरिद्वार के ज्वालापुर से एक एंड्रॉयड मोबाइल लोकल निवासी पवन बाटला को रास्ते पे गिरा हुआ मिला । पवन बाटला ने बिना किसी लालच के उस फ़ोन का फोटो अपने सभी लोकल वाटस्प ग्रुप में डाल दिया और एक किराना की दुकान पर छोड़ दिया और वीडियो डालकर आग्रह किया कि जिस किसी सज्जन का यह फ़ोन हो किराना की दुकान से स्वय ले ले । इस से पहले फ़ोन किसी ग़लत हाथो में पड़ जाता सूचना फ़ोन मालिक तक पहुँच गयी और उसने फ़ोन सही स्थिति में फ़ोन ले लिया ,फ़ोन मिलते ही फ़ोन मलिक ने पवन भाई एवम् दुकानदार का दिल से धन्यवाद किया तथा ख़ुसी ख़ुसी अपने घर चला गया ।