उस लड़की पर एक चार साल के बच्चे की हत्या का इल्जाम है. यूपी की वो लड़की पिछले कई महीनों से अबू धाबी की जेल में बंद है. मगर अब उस लड़की को फांसी दिए जाने की खबरें आ रही है. हम बात कर रहे हैं यूपी के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी की. जिसने बीते शुक्रवार की रात अपने माता-पिता को फोन किया था और उसने अपने घरवालों को एक ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. असल में ऐसा लग रहा है कि वो कॉल शहजादी की आखिरी कॉल थी.
अबू धाबी जेल से शहजादी की आखिरी कॉल! क्या यूपी के बांदा जिले की शहजादी को अबू धाबी की जेल में 15 फरवरी की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जा चुकी है? शहजादी की फांसी को लेकर अचान ये खबर इसलिए सर्खियों में है।
