प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ की वजह से एक तरफ जहां ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ राइट टाइम चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे लेट हो रही हैं. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होने और लेट लतीफी की वजह से यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.
बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों सहित दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेने 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के इंतजार में यात्री त्राहिमाम कर रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के बड़े स्टेशनों में शामिल है.


