तेलंगाना के नगरकुरनूल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब निर्माणाधीन एसएलबीसी (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इस दुर्घटना में आठ मजदूर सुरंग में फंस गए. इनमें झारखंड के गुमला जिले के चार मजदूर भी शामिल हैं. फंसे मजदूरों में संतोष साहू, अनुज साहू, जगता खेस और संदीप साहू के नाम सामने आए हैं. इस हादसे की वजह टनल में पानी का रिसाव बताया जा रहा है.
जैसे ही गुमला के करौंदी पंचायत के तिर्रा गांव में मजदूरों के फंसे होने की खबर पहुंची, परिजन बेहाल हो गए. संतोष साहू की पत्नी संतोषी देवी, अपनी बेटियों रीमा, राधिका और बेटे ऋषभ साहू के साथ बेसुध हैं. लोग परेशान हैं और अपनों की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.