Homeबड़ी खबरेSatish Chandमेरे पापा सही सलामत घर आ जाएं…' कहते हुए रो पड़ी टनल...

मेरे पापा सही सलामत घर आ जाएं…’ कहते हुए रो पड़ी टनल में फंसे मजदूर की बेटी, परिजन कर रहे पूजा-पाठ

तेलंगाना के नगरकुरनूल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब निर्माणाधीन एसएलबीसी (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इस दुर्घटना में आठ मजदूर सुरंग में फंस गए. इनमें झारखंड के गुमला जिले के चार मजदूर भी शामिल हैं. फंसे मजदूरों में संतोष साहू, अनुज साहू, जगता खेस और संदीप साहू के नाम सामने आए हैं. इस हादसे की वजह टनल में पानी का रिसाव बताया जा रहा है.

जैसे ही गुमला के करौंदी पंचायत के तिर्रा गांव में मजदूरों के फंसे होने की खबर पहुंची, परिजन बेहाल हो गए. संतोष साहू की पत्नी संतोषी देवी, अपनी बेटियों रीमा, राधिका और बेटे ऋषभ साहू के साथ बेसुध हैं. लोग परेशान हैं और अपनों की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular