Homeबड़ी खबरेSatish Chandयूनिवर्र्सल पेंशन योजना: अबसभी को मिलेगी पेंशन? सरकार ने कर ली 'यूनिवर्सल...

यूनिवर्र्सल पेंशन योजना: अबसभी को मिलेगी पेंशन? सरकार ने कर ली ‘यूनिवर्सल पेंशन स्कीम’ लाने की तैयारी

संवाददाता-सतीश यादव

केंद्र सरकार देश में ‘यूनिवर्सल पेंशन स्कीम’ (यूनिवर्सल पेंशन स्कीम) लाने की तैयारी कर रही है और इसके आने के बाद वे सभी लोग पेंशन के दायरे में आ जाएंगे, जो अब तक इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जी हां, नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने के पीछे की सरकार की मंशा असंगठित क्षेत्र में शामिल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले श्रमिक और गिग वर्कर्स को पेंशन के दायरे में लाना है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके प्रपोजल डॉक्युमेंट को तैयार करने का काम भी शुरू किया जा चुका है.

नई पेंशन स्कीम लाने के पीछे ये मकसद रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार इसे लेकर गंभीरता से विचार कर रही है और लेबर मिनिस्ट्री की ओर से इसका प्रपोजल डॉक्युमेंट्स तैयार करने पर काम शुरू हो गया है. इस नई स्कीम में सरकार अलग-अलग तरह के कई योजनाओं को शामिल करते हुए एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम बना सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने का सरकार का मकसद न केवल सभी वेतनभोगी कर्मचारी, बल्कि सेल्फ एंप्लॉयड को भी पेंशन के दायरे में लाना है. इसका प्रपोजल डॉक्युमेंट तैयार होने के बाद हितधारकों से इस पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular