Homeबड़ी खबरेSatish Chandरेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसल गया शख्स, ड्यूटी पर तैनात...

रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसल गया शख्स, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने दौड़कर बचाई जान, वीडियो

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के जवानों ने बहादुरी और सतर्कता से एक यात्री की जान बचा ली. ऑपरेशन लाइफ सेविंग अभियान के तहत एमएसएफ स्टाफ ने चलती लोकल ट्रेन से गिरने वाले यात्री को समय रहते खींच लिया. दरअसल, यात्री संतुलन खो बैठा और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगा. उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एमएसएफ जवानों ने तुरंत यात्री को ट्रेन खींच लिया. एमएसएफ की इस मुस्तैदी ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात 21:10 बजे जब सीसीजी (फ) लोकल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 7 पर आई और रवाना होने लगी, तभी एक यात्री संतुलन खो बैठा और चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिर गया. इस दौरान अंधेरी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात एमएसएफ जवान हनुमंत शिंदे और संदीप मराठे की नजर पड़ी. उन्होंने बिना समय गंवाए तेजी से दौड़कर यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने से बचा लिया. जवानों की सतर्कता से यात्री की जान बच गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular