Homeबड़ी खबरेSatish Chand14 वर्ष का बच्चा हुआ 2 दिन से लापता, घर वाले ढूंढने...

14 वर्ष का बच्चा हुआ 2 दिन से लापता, घर वाले ढूंढने में लगे हैं लेकिन अभी तक बच्चे की न मिलने की खबर सामने आ रही है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल।

कल दिनांक 14 फरवरी 2025 को घोसियान मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर(हरिद्वार)से एक 14 वर्ष का बच्चा 2 दिन से लापता है। जानकारी मिली है कि माता-पिता के डांटने पर बच्चा गुस्सा होकर माता-पिता से बिना बताए घर से बाहर चला गया। जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो घर वाले परेशान होकर ढूंढने को निकल गए हैं लेकिन अभी तक बच्चे का कोई अता-पता नहीं है। बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
बच्चे के माता-पिता ने अपील किया है कि उनका बच्चा कहीं भी किसी को दिखे तो हमारे तक संपर्क जरूर करें।

लापता बालक का नाम-सुफियान
पिता का नाम-सहराज अली
मोबाइल नंबर-7830595220

Previous article
दिनांक 14/02/2025 को संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशन में बेडपुर क्षेत्र,धनौरी रोड पर निम्न अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया- श्री नदीम व शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी श्री महकार द्वारा बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी हितबद्ध व्यक्ती द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी श्री अनीश द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी श्री राव शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी उक्त निर्माण व विकासकर्ताओं को मोके पर निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत स्थल पर बिना नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना करें, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही क्षेत्रीय अभियंताओं व अन्य कार्मिकों के साथ सम्पन्न कराई गई।
Next article
RELATED ARTICLES

Most Popular