दिल्ली (दिल्ली) में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. एसपीजी ने रामलीला मैदान को टेकओवर कर लिया है. कल यानी 20 फरवरी को 12 बजे दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. दिल्ली के उपराज्यपाल नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाएंगे. रामलीला मैदान में तीन बड़े स्टेज बनवाए गए हैं और करीब 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.मेन स्टेज पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे. दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं को बैठने की जगह होगी और तीसरे मंच पर दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक बैठेंगे. सुबह 11:15 पर यह कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म हो जाएगा. फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी गई है.
3 मंच, 30 हजार कुर्सियां और फिल्मी सितारों का जमावड़ा… रामलीला ग्राउंड में दिल्ली सीएम की शपथ के लिए ऐसी हो रही तैयारी
RELATED ARTICLES