संबाददाता अजय सोलानी
आज दिनांक 20/4/2025 दिन रविवार शिव सेना जिला सचिव हरिद्वार प्रवीन बठला जी एवं प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय जी एवं ज्वालापुर विधान सभा प्रमुख रोहित चौहान एवं आई टी प्रमुख राजकुमार प्रजापति के संयुक्त नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं पलायन के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। और राष्ट्रपति शासन की मांग की।
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रविवार को पृथ्वीराज चौक पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों ने “जय श्रीराम” और “ममता सरकार हाय-हाय” के नारे लगाए। उन्होंने बंगाल सरकार पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। जिला सचिव हरिद्वार प्रवीन बठला जी का कहना है कि बंगाल में सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ बंगाल का नहीं, पूरे देश के हिंदुओं के सम्मान का सवाल है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की मौजूदगी से कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रही।इस मौके पर ज्वालापुर महासचिव शुभम चौहान, रवि चौहान कार्यकारणी सदस्य,दीपक चौहान कार्यकारणी सदस्य, अमित चौहान कार्यकारणी सदस्य,देवा,सोनू कनोजिया ,नितिन चौहान आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।