दर्दनाक हादसा
हरिद्वार : सड़क पर पैदल जा रही युवती पर चढ़ी क्रेन, युवती की मौके पर हुई मृत्यु,दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल। सिडकुल में किर्बी चौक के पास की घटना। सीएंडएस कंपनी में कार्यरत बताई जा रही मृतका । मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस कर रही मामले की जांच।