कल दिनांक 14 फरवरी 2025 को घोसियान मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर(हरिद्वार)से एक 14 वर्ष का बच्चा 2 दिन से लापता है। जानकारी मिली है कि माता-पिता के डांटने पर बच्चा गुस्सा होकर माता-पिता से बिना बताए घर से बाहर चला गया। जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो घर वाले परेशान होकर ढूंढने को निकल गए हैं लेकिन अभी तक बच्चे का कोई अता-पता नहीं है। बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
बच्चे के माता-पिता ने अपील किया है कि उनका बच्चा कहीं भी किसी को दिखे तो हमारे तक संपर्क जरूर करें।
लापता बालक का नाम-सुफियान
पिता का नाम-सहराज अली
मोबाइल नंबर-7830595220

