संवाददाता-अजय सोलानी
दिनांक 24-02-25 खबर हरिद्वार से कालोनी वासियों ने पकड़ा चोर-आज राजलोक कालोनी ज्वालापुर के गली न-7 में दिन दहाड़े नये मकान में चोरी करता पकड़ा गया चोर ।आस पास लोगो ने चेतक पुलिस को बुला कर किया गया पुलिस के हवाले ।चोर गायत्री निवासी सराय रोड का बताया जा रहा है।