संवाददाता-सतीश यादव
बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण झा की पहली पत्नी रंजना झा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उदित नारायण ने उन्हें घर से बेघर कर दिया और दूसरी पत्नी के साथ रह रहे हैं. रंजना झा ने सुपौल कुटुंब न्यायालय में वैवाहिक अधिकारों के रीस्टोरेशन के लिए केस किया है. रंजना झा ने उदित नारायण की दूसरी शादी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मैंने उदित नारायण झा से विवाह किया था और आज तक हमारा तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी को कानूनी पत्नी मानना गलत होगा. जब मैं उनकी पहली पत्नी हूं और हमारा तलाक नहीं हुआ, तो दूसरी पत्नी कैसे हो सकती है? कानूनी रूप से वह पत्नी नहीं, बल्कि दूसरी औरत है, जिन्हें समाज में गलत तरीके से नाम दिया जाता है.
घर बेचकर बेघर करने का आरोप
रंजना झा ने उदित नारायण पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘उदित नारायण ने 40 साल तक मेरे साथ रहने और मेरा साथ देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन जब मैं बीमार और लाचार हूं, तब उन्होंने मुझे बेघर कर दिया.’ उन्होंने आगे बताया कि दो साल पहले जब उदित गांव आए थे, तब उन्होंने साथ रखने और मुंबई में फ्लैट खरीदने का वादा किया था. लेकिन बाद में उन्होंने जिस घर में मैं रह रही थी, उसे चुपके से बेच दिया और मुझे बेघर कर दिया. रंजना झा ने कहा कि मैं सिर्फ अपने पति के साथ रहना चाहती हूं.