Homeबड़ी खबरेSatish Chandउत्तराखंड केचमोली के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से फंसे 57 मजदूर,...

उत्तराखंड केचमोली के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से फंसे 57 मजदूर, अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन में 16 बचाए गए

संवाददाता-सतीश यादव

उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है, जिसकी चपेट में आने से 47 मजदूर बर्फ में दब गए हैं. बता दें कि 57 मजदूर इस हादसे का शिकार हुए थे, लेकिन 16 को रेस्क्यू कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और ब्रो की टीम रवाना हो गई है. फिलहाल आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे. सभी ब्रो के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे. एवलांच आने पर सभी इधर-उधर भागने लगे. इनमें से कुछ बचने में कामयाब हो गए तो वहीं 57 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular