संवाददाता अजय सोलानी
दिनांक -07-03-25
खबर देहरादून से
आज श्री रामलीला समिति के द्वारा रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में आपकी लाडली कन्या का विवाह संपन्न किया गया,जिसमें समिति के अध्यक्ष राजेश मित्तल,मोहन जोशी,मदन पोखरियाल,सतीश पंत, जय सिंह,मनवर रावत,देवकी रावत सुनील कुमार,वीरेंद्र थापा,महेंद्र जुयाल,राजेश्वरी राणा,सुधीर द्विवेदी,रमेश भंडारी,एवं साथ ही काफी संख्या में लोग उपस्थित थे,
राजेश मित्तल ने सभी का बहुत बहुत आभार,एवं,वर,वधू पक्ष को बहुत बहुत बधाई दी