Homeबड़ी खबरेसर का दर्द बनी टूटी सड़क..... की विधायक जी से मुलाकात l

सर का दर्द बनी टूटी सड़क….. की विधायक जी से मुलाकात l

संवाददाता अजय सोलानी की खास रिपोर्ट

दिनांक -09-03-25
ख़बर रानीपुर भेल से
सर का दर्द बनी टूटी सड़क विधायक जी से मुलाक़ात ।
आज संदीप शर्मा वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं शक्ति सयोंजक पवन चौहान द्वारा माo विधायक श्री आदेश चौहान (वि स-26 रानीपुर )जी से सराय बाईपास मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बनाए जाने के संबंध में वार्ता हुई संदीप शर्मा ने बताया कि इस सड़क की स्तिथि काफ़ी दोनों से बहुत ख़राब है ये सड़क 20 से ज़्यादा गाँव को शहर से जोड़ती हे आने जाने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे पिछले कुछ दिनों में काफ़ी दुर्घटना हो चुकी हे ।
विधायक जी द्वारा बताया गया उक्त सराय बाईपास मार्ग का प्राक्कलन तैयार हो चुका है , सिंचाई विभाग द्वारा जल्द ही कार्यवाही पूर्ण कर उक्त मार्ग इंटरलॉकिंग टाइल एवं तारकोल द्वारा बना दिया जाए

RELATED ARTICLES

Most Popular