अजय सोलानी संवाददाता उन्नति न्यूज़ 24
आज दिनांक 31 3 2025 को शिवसेना राज्य प्रमुख श्री देवेंद्र प्रजापति जी के नेतृत्व में मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रजापति जी ने मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी को आने वाले चुनाव के मध्य नजर रखते हुए संगठन में और अधिक गति से काम करने के निर्देश दिए साथ ही प्रजापति जी ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रवीन बठला जी को के कार्यों से प्रभावित होकर उनके पद उन्नति करते हुए उनको जिला सचिव हरिद्वार के पद पर मनोनीत किया सभा में आए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बठला जी का मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी प्रवीन बठला जी ने संगठन को आश्वासन देते हुए बताया कि वह संगठन के लिए और भी जी तोड़ मेहनत करेंगे सभा में उपस्थित प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय प्रदेश आईटी सचिव राजकुमार प्रजापति प्रदेश कार्यालय मुख्य सचिव सतवीर राठौर प्रदेश कोश प्रमुख योगेश धीमान विधानसभा प्रमुख ज्वालापुर रोहित कुमार रोहित सिंह संजय सिंह धनराज सिंह प्रदीप कुमार सुमित प्रजापति ऋषि राज मोदी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।