Homeबड़ी खबरेदिनांक 30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा...

दिनांक 30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव (विक्रमी संवत 2082) मनाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद तनेजा

दिनांक 30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव (विक्रमी संवत 2082) मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान चिरंजीव जी, विभाग प्रचारक, हरिद्वार विभाग का बौद्धिक प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में श्रीमान रमेश चंद्र जैन प्रबंध निदेशक, फार्मासिंथ फॉर्मूलेशन लिमिटेड हरिद्वार रहे। श्रीमान वकील जी, माननीय नगर संघचालक रानीपुर नगर की गरिमामई उपस्थिति रही।
मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाने का उद्देश्य, संघ के विभिन्न प्रकल्पों का परिचय तथा संघ के विभिन्न आयामों के द्वारा समाज परिवर्तन के विषय में बताया। आज संघ के स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके देश सेवा कर रहे हैं। आज संघ अपने शताब्दी वर्ष में चल रहा है जिसमें संघ के द्वारा सभी भारतीयों को अपने कर्तव्य समझकर, हिंदू समाज को समरस बनाकर संगठित करने का, पर्यावरण को संरक्षित करने, स्वदेशी की भावना बढ़ाने का तथा कुटुंब प्रबोधन पर जोर दिया जा रहा है।
श्री रमेश चंद्र जैन जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए संघ की सराहना की।
श्रीमान वकील जी द्वारा डॉक्टर साहब के जीवन का उदाहरण देकर समरसता के विषय पर जोर दिया।
पथ संचलन शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र फेज 1 से प्रारंभ होकर, CISF चौराहा, S क्लस्टर पुल से होते हुए टिहरी कॉलोनी, PAC पेट्रोल पंप से होकर न्यू शिवालिक नगर, खाटू श्याम चौराहे से निकलते हुए R क्लस्टर से निकलकर मंदिर के सामने से होकर वापस सामुदायिक केंद्र पर समाप्त हुआ।
आज के कार्यक्रम में संजय जी जिला सह कार्यवाह, देवेश जी जिला प्रचार प्रमुख हरिद्वार, संजीव जी नगर कार्यवाह रानीपुर रहे, यशपाल जी, नगर प्रचारक, आर्यवीर जी, मनमीत जी, कपिल जी, विकास जी, अनिरुद्ध तिजारे जी, प्रभु नारायण जी, उपेंद्र जी, पंकज जी, भूपेंद्र जी, अमृत रंजन जी, चंद्र मुकुट जी एवं जागेश जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular