खबर हरिद्वार से हैँ वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प संस्थान के द्वारा राजा जगतदेव सिंह स्मृति व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का आज उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु शंकाराचार्य राज राजेश्वराश्रम महराज ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय चिकारा, प्रबंध निदेशक, ION ग्रुप, मुख्य वक्ता श्री भगवान सहाय जी, अखिल भारतीय सह महामंत्री संगठन, कल्याण आश्रम, विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश जी, अखिल भारतीय ग्राम्य विकास प्रमुख, RSS डॉ शैलेन्द्र जी, प्रांत प्रचारक RSS, माननीय सुरेश पांडे, प्रांत अध्यक्ष सेवा प्रकल्प संस्थान।
यह तिमंजिला भवन इस क्षेत्र में निवासरत बुक्सा जनजाति के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्र, आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनेक कार्यक्रम चलाएगा।
श्री संजय चिकारा जी ने बताया कि आने वाले समय में वह यहां के योग्य बच्चों के लिए खेलों की संभावनाएं भी ढूंढेंगे, एवं उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए सारी सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। योग्य बच्चों को सभी प्रकार की शिक्षा सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
श्री भगवान सहाय जी ने वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा पूरे भारत में चल रहे संस्थानों से निकलने वाले विद्यार्थियों की सफलता के उदाहरण प्रस्तुत किए। पिछले दिनों भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए पद्म पुरस्कारों में से 18 विजेता वनवासी क्षेत्रों से थे। श्री चेतराम पंवार जी का उदाहरण देते हुए बताया कि डॉक्टर आनंद फाटक जी की प्रेरणा से उन्होंने 200 एकड़ का जंगल उगाया, पेयजल की सुविधाएं दीं।
तीरंदाजी में आज अनेक खिलाड़ी, वर्तमान कोच वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित केंद्रों से निकले हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय बालकों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री डालचंद जी, विभाग प्रचारक श्री चिरंजीव जी, विवेकानंद स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टर अनुज सिंहल जी, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी, विवेकानन्द विचार मंच के अनेक प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
30/04/2005 हरिद्वार के सेवा प्रकल्प संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र का मीठीबेरी, लालढांग में उदघाटन।
RELATED ARTICLES